

🔴 कांवड़ यात्रा 2025: DIG सहारनपुर ने 1283 डाक कांवड़ संघों से सीधा संवाद कर दिए सख्त दिशा-निर्देश, सुरक्षा, अनुशासन और व्यवस्था के साथ होगी ऐतिहासिक यात्रा 🔴
कांवड़ यात्रा 2025 को पूर्णत: सुरक्षित, शांति पूर्ण एवं दुर्घटना रहित बनाने के उद्देश्य से सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के कुल 1283 डाक कांवड़ियों एवं कांवड़ संघों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया। DIG ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह यात्रा सिर्फ आस्था का पर्व नहीं, बल्कि अनुशासन और संयम की परीक्षा है। बैठक में यह जानकारी दी गई कि सहारनपुर से 67, मुजफ्फरनगर से 22 और शामली से 23 डाक कांवड़ संघ दिनांक 19 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे, जिनके पास 207 मोटरसाइकिलें, 15 ट्रैक्टर ट्रॉली, 31 पिकअप/छोटा हाथी और 55 डीसीएम/कैंटर होंगे।
DIG ने सभी कांवड़ियों से अपील की कि वे यात्रा से पूर्व अपना मेडिकल फिटनेस अनिवार्य रूप से कराएं ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका न हो। मानक से अधिक ऊंचाई (10 फुट) और चौड़ाई (12 फुट) वाले डीजे को ले जाने पर रोक लगाई गई है, क्योंकि ऐसे वाहनों के पलटने की संभावना अधिक होती है। साथ ही, साइलेंसर निकालकर मोटरसाइकिलों को हाई पिकअप पर चलाने की प्रवृत्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। डीजे वाले वाहनों या डीसीएम/कैंटर की छतों पर बैठकर यात्रा करने की सख्त मनाही है। यात्रा के दौरान मादक पदार्थों के सेवन, डंडा, त्रिशूल, बेसबॉल बैट या किसी प्रकार के हथियार ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
DIG ने बताया कि सभी थानों में डाक कांवड़ियों का रजिस्टर तैयार कर उनके नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या आदि दर्ज की गई हैं, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता की जा सके। इसके अलावा ट्रैफिक हॉटस्पॉट्स को चिन्हित कर रोड इंजीनियरिंग, वाटर बैरियर, रिफ्लेक्टर, रोड मार्किंग आदि लगाए गए हैं। वाहनों की गति सीमा 40 किमी प्रतिघंटा तय की गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना शून्य हो सके। यातायात के दबाव बिंदुओं पर 24×7 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और डाक कांवड़ मार्ग में विशेष पुलिस पेट्रोलिंग दल तैनात किए गए हैं।
DIG ने विशेष रूप से यह निर्देश भी दिया कि कोई डाक कांवड़िया देहरादून मार्ग से न जाकर केवल मंडावर मार्ग से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगा, ताकि बिहारीगढ़-मोहन-देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अंत में उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश के लिए “सुरक्षा, सेवा और संवेदना” की नई मिसाल कायम की जाएगी। यह संवाद और दिशा-निर्देश प्रशासन की पूरी तैयारी और गंभीरता को दर्शाते हैं, ताकि आस्था और अनुशासन के इस पर्व को किसी भी रूप में बाधित न होने दिया जाए।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083













