A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

मानव श्रृंखला के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664-दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में “नशे के विरुद्ध विशेष जन-जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन सागर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “नशे से दूरी है जरूरी” का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया।यह प्रेरणादायक पहल पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक नितेश वायकर के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और मैदान में खड़े होकर अपने शरीर से “नशे से दूरी है जरूरी” एवं “सागर” शब्दों की संरचना की।इस आयोजन का उद्देश्य समाज, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना था। मानव श्रृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है, और इससे दूरी बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है।सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने परिवार, समाज एवं आने वाली पीढ़ियों को भी नशामुक्त रखने हेतु जागरूक करें।

Back to top button
error: Content is protected !!