A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

काशी के सिद्धेश्वर मंदिर में मिल गए महादेव, मुस्लिम क्षेत्र में सालों से ताले में थे बंद, फिर शुरू होगी पूजा

काशी के सिद्धेश्वर मंदिर में मिल गए महादेव, मुस्लिम क्षेत्र में सालों से ताले में थे बंद, फिर शुरू होगी पूजा

काशी के सिद्धेश्वर मंदिर में मिल गए महादेव, मुस्लिम क्षेत्र में सालों से ताले में थे बंद, फिर शुरू होगी पूजा

चन्दौली वाराणसी: यहां के मुस्लिम इलाके में शुमार मदनपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों सामने आए ताला बंद मंदिर का दरवाजा अब खुल गया है. मंदिर का दरवाजा खुलने के साथ मंदिर में महादेव के शिवलिंग की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. बुधवार को प्रशासन की टीम ने भारी फोर्स के बीच मंदिर का ताला तोड़कर उसमें साफ सफाई शुरू कराई तो महादेव का शिवलिंग सामने आ गया. जिसके बाद हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा.उधर, प्रशासन ने भी मंदिर में साफ सफाई के लिए नगर निगम की एक टीम को लगाया है जो मंदिर से मलवा साफ करने में जुटा है. इसके अलावा मौके पर लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए पुलिस के साथ पीएसी को भी लगाया गया है. बताया जा रहा है साफ सफाई के बाद जल्द ही इस मंदिर में पूजा शुरू हो सकती है.

 

विश्व हिन्दू सेना ने किया था ये ऐलानमंदिर में पूजा के लिए सनातन रक्षक दल के अलावा अन्य हिंदूवादी संगठन के लोग भी सामने आए थे. विश्व हिन्दू सेना के चीफ अरुण पाठक ने भी यहां पूजा पाठ कराने के लिए पुरोहित के नियुक्ति की बात कही थी.खुल गया मंदिर का तालाबताते चलें कि इस मंदिर को लेकर सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि सिद्धेश्वर मंदिर सार्वजनिक स्थान पर है इसलिए उसपर कोई अपना मालिकाना हक नहीं जता सकता. उन्होंने दावा किया है कि मकान के पक्की नकल के कागजों में भी मंदिर के निजी प्रॉपर्टी होने के कोई सबूत नहीं है. इन्ही सबूतों के जांच के बाद अब प्रशासन ने इस ताला बंद मंदिर का दरवाजा खुलवाया है.1932 में ताज मोहम्मद को बेचा मकानजानकारी के मुताबिक मदनपुरा के जिस मकान के आगे सिद्धेश्वर महादेव का यह मंदिर है वो घर राजा महेंद्र रंजन रॉय के नाम पर था. इसे 1932 में ताज

Back to top button
error: Content is protected !!