
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार( सीधी) पुलिस अधीक्षक *डॉ. रवींद्र वर्मा के कुशल निर्देशन*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में कुसमी पुलिस ने कियोस्क संचालक द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के ग्रामीणों के साथ की गई लाखों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
*🔹 प्रकरण-1* : लालमन बैगा की शिकायत
आवेदक लालमन बैगा पिता मनबोध बैगा, उम्र 27 वर्ष, निवासी नौढिया (गाजर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना की राशि उसके खाते (फिनो पेमेंट बैंक, खाता ) में जमा हुई थी।
ग्राम जूरी के कियोस्क संचालक दयाराम कुशवाहा ने आधार कार्ड व अंगूठा लगवाकर खाते की राशि चेक करने का बहाना बनाया और दिनांक 14/07/25 को ₹75,000 तथा 05/08/25 को ₹50,000 — कुल ₹1,25,000 निकाल लिये।
*🔹 प्रकरण-2* : सुखलाल बैगा व अन्य ग्रामीणों की शिकायत
दिनांक 03/09/25 को फरियादी सुखलाल बैगा पिता सुरजन बैगा, उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम जूरी अपने हमराह दादूलाल बैगा, रमाबाई सिंह गोड, इंद्रवती बैगा, श्रीमती गोड, बंसरूप बैगा एवं मन्ती बैगा के साथ थाना कुसमी पहुँचे और लिखित शिकायत दी।
सुखलाल बैगा की पत्नी की मृत्यु पर शासन से प्राप्त ₹2,00,000 अनुग्रह राशि उसके खाते (फिनो बैंक, खाता) में आई थी। आरोपी दयाराम कुशवाहा ने खाते की जांच के नाम पर कई बार अंगूठा लगवाकर ₹1,92,500 निकाल लिये।
इसी तरह दयाराम ने अन्य ग्रामीणों के खातों से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शासन से प्राप्त राशि मिलाकर करीब ₹6,94,000 धोखाधड़ी से हड़प लिये।
सभी पीड़ित अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं और आरोपी ने उनकी अशिक्षा व विश्वास का दुरुपयोग कर ठगी की।
*✅ पुलिस की कार्रवाई*
आरोपी दयाराम कुशवाहा के विरुद्ध धारा 318(4), 316(5) बीएनएस एवं धारा 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
*मामले की गहन विवेचना प्रचलित है तथा आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी