
कुख्यात विनय त्यागी की एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत;पेशी पर ले जाते फायरिंग में हुआ था घायल
Vande Bharat December 27, 2025

हरिद्वार/ऋषिकेश। बीते दिनों पेशी पर ले जाते फायरिंग में घायल हुआ कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की इलाज के दौरान ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। मृतक बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था,जिस पर ढेरों आपराधिक मामले दर्ज थे।
विदित है कि बीते बुधवार विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर कोर्ट में पेशी पर ले जाते बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वैन पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें विनय त्यागी को कई गोलियां लगी थी जिसमे वह ब्यूरो तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था। जहां वह आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर था।
URL Copied
2,502 Less than a minute














