A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमनागपुरमहाराष्ट्र

केंद्र सरकार ने आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई हैबैठक

ब्रेकिंग न्युज-: केंद्र सरकार ने आज गुरूवार शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ज्ञात हो बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमला किया गया था। इस हमले 25 नागरिक मारे गए । आतंकी हमले के बाद भारत सरकार सख्त है। इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया है। हमले मे पर्यटकों का पहले शिर झुकवाया गया और फिर उन गोलीयां चलाई गई। यह एक कायराना हमला है। इस हमले की जितनी भी निन्दा की जाए कम है। इसमे बेकसूर पर्यटक मारे गए हैं। भारत सरकार को अब चुप नही रहना चाहिए। इस आंतकी हमले का जितनी जल्दी हो सरकार को कड़ाई के साथ जवाब देना चाहिए। कब तक निर्दोष नागरिकों की बली चढ़ती रहेगी। आतंकियों के खिलाफ विश्व भर के देशों को भी एकमंच पर अब आना जरूरी हो गया है। आज आतंकवाद भारत ही बल्कि पूरे विश्व के लिए कैंसर जैसी बीमारी से भी खतरनाक हो चुका है। इसका समय रहते इलाज जरूरी है , नही तो आतंकवाद आगे चलकर लाइलाज बीमारी बन सकता है। भारत के सभी राजनीतिक दलों को भी अब देश की सुरक्षा के राजनीति छोड़कर एकमंच पर आकर आतंकवाद के खिलाफ नागरिको की सुरक्षा और जानमाल की रक्षा के लिए लड़ना चाहिए। आखिर कबतक भारत के मासूम निर्दोष मारे जाते रहेंगे। सभी राजनीतिक दलों को टीवी डिवेड छोड़कर आतंकवाद के खिलाफ एक आमराय कायम करते हुए रास्ता निकलाना होगा, तभी हम आतंकवाद से बच पायेंगे। यह समय एकदुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का नही है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!