

आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को जिला पदाधिकारी महोदय कैमूर द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय के मां मुंडेश्वरी सभागार कैमूर में की गई।
उक्त मासिक बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव को लेकर दुर्गावती, रामपुर, मोहनिया और कुदरा की न्यून उपलब्धि के कारण डीडीसी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
डीडीसी महोदय द्वारा कैमूर जिला अंतर्गत सभी प्रखंड स्वास्थ्य संस्थानों में साफ सफाई, मरीज के को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, प्रॉपर लाइटिंग और अस्पताल परिसर में साइनेज के साथ अग्निशमक यंत्र और शौचालय की समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में कार्यरत प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को चेतावनी देते हुए विभिन्न सूचकांक में सुधार हेतु निर्देश दिया गया और नुआंव प्रखंड अंतर्गत कार्यरत एक एएनएम के 1 दिन की वेतन कटौती का निर्देश प्राप्त हुआ।
आज की समीक्षात्मक बैठक में मोहनिया प्रखंड अंतर्गत कार्यरत डॉक्टर अनु कुमारी से टेली कंसल्टेशन में कम उपलब्धि के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई।
अधौरा प्रखंड में पहली तिमाही की गर्भवती महिलाओं को ट्रैक करते लाइन लिस्टिंग करने हेतु संबंधित कर्मी को निर्देशित किया गया। विभागीय समन्वय बैठक पर चर्चा की गई।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)














