

रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच जालौन, यूपी
कोंच (जालौन) कोंच कोतवाली क्षेत्र के तीतरा रोड ग्राम कुंवरपुरा के पास एक बड़ा हादसा हो गया जहां पर एक लोहे के सरिया से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। हम आपको बता दें कि चार मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली पर लोहे के सरिया लाद कर कहीं जा रहे थे तभी ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जाकर पलट गया। जिससे एक मजदूर की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य साथी सुरक्षित रहे।आनन-फानन में राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर कोंच कोतवाली पुलिस पहुंच गई। जबकि सूचना मिलने के बाद भी एम्बुलेंस घटना होने के 1 घंटे बाद पहुंची और तभी थाना प्रभारी ने सराहनीय कार्य करते हुए अपनी ही सरकारी गाड़ी से घायल व्यक्ति को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच सकी। पुलिस की इस सराहनीय कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की है।








