A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाक्राइमताज़ा खबरराजस्थान
Trending

कोटा में चौकीदारी विवाद बना खूनी संघर्ष, चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या

कोटा | कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रायपुर इलाके में चौकीदारी के काम को लेकर हुए विवाद में एक चौकीदार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।

मृतक की पहचान रामफुल पुत्र धन्नालाल (उम्र 35 वर्ष) निवासी दाढ़देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रामफुल चौकीदारी का कार्य करता था। इसी काम को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि विवाद के दौरान रामफुल पर लाठियों और डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में रामफुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चौकीदारी के काम को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।

इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!