
कोटा । भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने भाजपा के सेवा कार्य की श्रृंखला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत व दीपोत्सव महापर्व पर सफाई कर्मियों का किया सम्मान।
पार्षद राकेश पुटरा ने बताया की कुन्हाडी मण्डल के वार्ड नं 50 में कमला उद्यान में जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने दीपोत्सव महापर्व पर सफाई कर्मियों को सफाई कार्य के काम आने वाली सामग्री झाडू, फावडे, पंजा आदि का वितरण किया। इसके पश्चात् पुरूष सफाई कर्मीयों को साफी व माला तथा महिला सफाई कर्मीयों को साडी व माला भेंट कर सम्मानित किया व सभी को मिठाई सप्रेम भेंट कर शुभकामनायें दी।
सफाई कर्मीयों ने दिये गये सम्मान के लिये जिलाध्यक्ष सहित सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया।
जैन ने बताया की स्वस्थ एव स्वच्छ भारत अभियान की सफलता में सफाई कर्मियों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इनके योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को लेकर बाते करने वाले बहुत है परंतु उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने वाले बहुत कम हैं। यह भारतीय जनता पार्टी ही हैं जो सबका साथ, सबका विश्वास, व सबके विकास की बात भी करती है और कार्य भी करती है।
इ अवसर पर जिला सहकोषाध्यक्ष सुनील भटनागर, महावीर काबरा, प्रभुलाल मीणा, महावीर गोस्वामी, महावीर मार्बल, राकेश शर्मा, मनसुख मोदी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें।








