
मानपुरा माचेड़ी
खड़े केंटर में घुसा दूसरा ट्रक
एक महिला की मौत, पुलिसकर्मी सहित तीन घायल
चंदवाजी थाना क्षेत्र के मानपुरा माचेडी के पास हुआ हादसा
सुबह करीब 4.30 बजे की है घटना
केंटर में सवार होकर खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे कैंटर सवार
मानपुरा माचेडी पुलिया के पास हाइवे पेट्रोलिंग ( चेतक) पुलिस द्वारा रोककर एंट्री मांगने का आरोप
पुलिस से बहस करने के दौरान कुछ श्रद्धालु नीचे उतरकर बात कर रहे थे इसी दौरान अन्य ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
हाइवे पर लगा जाम
शव को सड़क पर रखकर कर रहे विरोध प्रदर्शन
चंदवाजी थाना पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद।
5 किमी तक लगा जाम।
ग्रामीण sp मौके पर।
4 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर।