
महाकुंभ के उपलक्ष्य में 16 जनवरी से होने जा रहा तहसील परिसर कर्वी में 9 दिवसीय शिवमहा पुराण कथा सुनने वाले भक्तों में भारी उत्साह – महंत विद्यानंद जी महाराज 
चित्रकूट: श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश की विशेष अनुकंपा से महाकुंभ के उपलक्ष्य में तहसील परिसर कर्वी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश स्थित श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर में तहसील कर्वी जिला चित्रकूट के समस्त भक्त जनों के विशेष सहयोग से पहली बार दिनांक 16 जनवरी 2025 दिन गुरुवार से दिनांक 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार तक 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण की महाकथा का भब्य आयोजन किया जा रहा है इसकी सूचना जैसे जैसे समाचार पत्रों के माध्यम से चित्रकूट जिले के समस्त भक्तों को मिलती जा रही है वैसे वैसे समस्त भक्तों में भारी उत्साह सुनने को मिल रहा है कि हम लोगों को पहली बार महाकुंभ के इस पावन अवसर पर 9 दिन तक श्री शिवमहा पुराण कथा सुनने को मिलने जा रही है और दूसरी प्रसन्नता है यह है कि कथा का वाचन राजस्थान के अलवर से पधारे हुए श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे। और कथा सुनने का समय भी बहुत अच्छा रखा गया है प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक का। कथा के पूर्व दिनांक 16 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 11:15 बजे गाजे बाजे के साथ तहसील परिसर कर्वी स्थित श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर से जो कलश यात्रा निकाली जा रही उस कलश यात्रा में भाग लेने वाली समस्त माताओं बहनों को अपना अपना नारियल और कलश स्वयं को लेकर आने के लिए कहा जा रहा है यह भी अच्छा है। यह जानकारी श्री परमा नन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर तहसील परिसर कर्वी के महंत श्री विद्यानंद जी महाराज ने दी है









