
खाजूवाला पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,
5.5 KG डोडा पोस्त के साथ 208660 रुपए की बिक्री राशि की जब्त,
11KYD में घर के अंदर गहरे खड्डे में मिला डोडा पोस्त,
डोडा पीसने की मिक्सी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग की थैलियां भी जब्त,
30 वर्षीय महिला भोलाबाई के खिलाफ NDPS एक्ट में किया मामला दर्ज,
आरोपी के पति के खिलाफ पूर्व में भी NDPS एक्ट में दर्ज है 4 मुकदमे,
ससुर, देवर, देवरानी के खिलाफ भी देसी हथकढ़ शराब के चल रहे है मामले,
DYSP अमरजीत चावला के सुपरविजन में कार्यवाही,
SHO सुरेन्द्र प्रजापत ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर शुरू की कार्यवाही,
हैड कांस्टेबल ईश्वरराम, रामनिवास, आईदान, महिला कांस्टेबल नगीना टीम में रहे मौजूद,
खाजूवाला के 11KYD का हैं मामला।
