
खेड़ली मोड़ पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का किया स्वागत
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का महराजा सूरजमल वृज विश्वविद्यालय के छात्र नेता कौशल फोजदार एवम उनकी टीम द्वारा खेड़ली मोड़ पर स्वागत कर भेंट स्वरूप महाराजा सूरजमल प्रतितात्मक तस्वीर प्रदान की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि आने वाले 25 दिसंबर को जो महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के रूप में सभी क्षेत्र वासियों एवं युवा वर्ग के द्वारा बड़े ही भव्य आयोजन के साथ मनाया जाए साथ ही ये महाराजा सूरजमल जो सर्व समाज के एक ऐसे महानायक प्रेरणा के स्रोत हुए थे जिसने अत्याचार अनीति और आतातातियो को समुल नष्ट कर न्याय नीति और शांति का साम्राज्य स्थापित किया और उसकी वीरगाथा का वर्णन आज इतिहास के पन्नो में अमिट है
ये जानकारी युवा पीढ़ी में प्रत्येक को होनी चाहिए
जिस वीर योद्धा ने जाति धर्म,संप्रदाय की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर वासुदेवकुट्टुंब की भावना एवं सत्य सनातन संस्कृति और मनुष्यता की वास्तविक स्वरूप के सार्थक किया एवम सम्पूर्ण नारी शक्ति के सम्मान की रक्षार्थ अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया जो आज हम सभी को एक प्रेरणा और आदर्श का स्वरूप है
इस अवसर पर धारा मुड़िया,ठाकुर सिंह,अभय जाट,लोकेश ध्रुव,चिंटू,रामवतार के साथ सभी युवा वर्ग उपस्थित रहे













