दरभंगाबिहार

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

दरभंगा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन।

दरभंगा, 06 जनवरी 2026:
गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों एवं कार्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध एवं जिम्मेदारी के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि आयोजन पूरी गरिमा और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि झंडोत्तोलन से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय ध्वज सही तरीके से बंधा हो।

बैठक में झंडोत्तोलन के निर्धारित समय की जानकारी दी गई। इसके अनुसार प्रातः 09:05 बजे नेहरू स्टेडियम, 10:00 बजे आयुक्त कार्यालय, 10:15 बजे पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, 10:25 बजे समाहरणालय परिसर, 10:35 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 10:45 बजे उप विकास आयुक्त कार्यालय, 10:55 बजे अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय, 11:05 बजे जिला परिषद तथा 11:30 बजे पुलिस लाइन दरभंगा में ध्वजारोहण किया जाएगा।

बताया गया कि इस वर्ष परेड में बीएमपी-13, जिला सशस्त्र पुलिस बल के पुरुष एवं महिला जवान, एनसीसी बॉयज एवं गर्ल्स, भारत स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड एवं बैंड पार्टी भाग लेंगे। राष्ट्रगान की प्रस्तुति प्लस टू रामानंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा की छात्राओं द्वारा की जाएगी, जिसके लिए विद्यालय के प्राचार्य को छात्राओं का चयन एवं प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

नेहरू स्टेडियम में मंच की सुसज्जा, आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, परेड का पूर्वाभ्यास तथा शहर के प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों की सफाई एवं रंग-रोगन समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां निकालने को कहा गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी ने एंबुलेंस, चिकित्सक दल, पारा मेडिकल स्टाफ एवं अग्निशामक दस्ता को पूरी तरह मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की विशेष तैयारी करने, वरिष्ठ व्यक्तियों का चयन करने तथा महिलाओं को प्राथमिकता देने पर भी बल दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!