A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गणेश पंडाल सड़क पर न लगाने जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश l

गणेश पंडाल सड़क पर न लगाने जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश l

 

रिपोर्ट – ईश्वर सिंह यादव 

 

गरियाबंद – जिले में गणेश उत्सव को लेकर तैयारियो जोरो शोरो से जारी है। गणेश स्थापना के लिए जगह जगह पंडाल तैयार किए जा रहे है। पंडाल को आकर्षक बनाने विशेष साज सज्जा भी की जा रही है। इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन भी आयोजन पर नजर बनाए हुए है। पंडाल लगने के साथ ही प्रशासन ने सरकारी एडवाजरी जारी कर लोगो से सड़क में गणेश पंडाल न लगाने की अपील की है।

 

मंगलवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आगामी गणेश चतुर्थी के अवसर पर धार्मिक समिति एवं संस्थाओं द्वारा गणेश स्थापना की आवश्यक व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने आमलोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए सड़क में पंडाल नहीं लगाने के निर्देश दिये। जिससे सड़क में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने महोत्सव उपरांत गणेश मूर्ति एवं पूजन सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से अस्थायी कुंड में ही विसर्जित करने को कहा। इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पंडालो को सड़क से निश्चित दूरी में लगाने की अपील कर रही है। जिससे यातायात प्रभावित न हो और सड़क दुर्घटना का भी खतरा ना हो।

 

इसके पहले समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में प्रगतिरत कार्यों एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। प्रगतिरत कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। खरीफ फसलों की गिरदावरी के कार्यो की भी जानकारी लेकर गिरदावरी के कार्यो को गंभीरतापूर्वक करते हुए त्रुटिरहित गिरदावरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पीएम जनमन अभियान के तहत जिले में कमार जनजाति सदस्यों को शासन की विभिन्न हितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

Back to top button
error: Content is protected !!