ताज़ा खबर

गया, परैया थाना अंतर्गत ग्राम खगड़ी बीघा में एक व्यक्ति की गला रेत की गई हत्या।

आज दिनांक 18.08.2024 को परैया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खगड़ी बिगहा में एक व्यक्ति का गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

थानाध्यक्ष परैया थाना के द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी को घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें परैया थानाध्यक्ष एवं परैया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है। साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम एवं एफ०एस०एल० की टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए भेजा गया। उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा भेजा जा रहा है।

उक्त गठित टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही उक्त कांड का उद्भेदन करते घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में परैया थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!