A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगरियाबंद

गरियाबंद जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट — सेम्हरा पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ सीतानदी–नगरी कमेटी के नक्सली आए पुलिस के निशाने पर, ई-30 टीम की सटीक कार्रवाई से छूटे नक्सलियों के पसीने गरियाबंद-:जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ है। जानकारी के अनुसार मैनपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा अंतर्गत ग्राम सेम्हरा पहाड़ के घने जंगलों में मंगलवार की सुबह जिला पुलिस की ई-30 टीम और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। जिले में सक्रिय सीतानदी–नगरी एरिया कमेटी के 6 से 8 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर पुलिस की ई-30 टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। जैसे ही जवान पहाड़ी इलाके में आगे बढ़े, अचानक घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में लगातार गोलियां दागीं, जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस की तगड़ी जवाबी कार्रवाई से घबराकर नक्सली अपना समान, हथियार और सामग्री मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से नक्सली सामग्री बरामद की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को घेरते हुए सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ा जा सके। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं। जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि नक्सलियों की किसी भी गतिविधि को रोका जा सके। यह मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि गरियाबंद पुलिस लगातार नक्सल मोर्चे पर दबदबा बनाए हुए है और नक्सलियों का संगठन अब बिखराव की स्थिति में है। स्थान: सेम्हरा पहाड़, थाना मैनपुर, जिला गरियाबंद

Back to top button
error: Content is protected !!