
गांव की समस्या गाँव में समाधान-
महमुदवा ग्रांट एवं मड़वा में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

पंचायत भवन पर अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, निस्तारण का दिया भरोसा
पंकज चौबे शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्रा०पं० महमुदवा ग्रांट एवं ग्रा०पं० मड़वा में गांव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु गाँव के पंचायत भवन पर चौपाल लगाया गया। महमुदवा ग्रांट में चौपाल की अध्यक्षता सचिव कुंवर कन्नौजिया ने की तो वहीं मड़वा में चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ चन्द्र भूषण तिवारी ने की।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेंशन, पीएम आवास, व्यक्तिगत शौचालय, जी राम जी (विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), रोजगार विषयक विभिन्न जानकारियों समेत केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। चौपाल कार्यक्रम में आरबीआई बैंक प्रतिनिधि संतोष शुक्ला ने बैंकिंग बीमा सेवा आदि जानकारी के साथ मशरूम की खेती, अगरबत्ती, मोमबत्ती, अचार मसाला पावडर बनाने के गृह उद्योगों की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के सजी राम जी योजना (पूर्व मनरेगा योजना) पर बृहद चर्चा किया गया।जी राम जी योजना की विशेषताओं को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पूर्व योजना नाम मनरेगा में 100 दिनों की रोजगार गारंटी थी, जबकि जी राम जी में 125 दिनों की रोजगार गारंटी है। मनरेगा में केवल रोजगार पर फोकस था, जबकि जी राम जी में ग्रामीण विकास और जल संरक्षण पर भी फोकस है। मनरेगा में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी, जबकि जी राम जी में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और जीपीएस आधारित अटेंडेंस जैसी सुविधाएं हैं। इसमें सिंचाई, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, वृक्षारोपण और जल-स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जो ग्रामीण बुनियादी ढांचे को और मजबूत करती हैं।
इस दौरान महमुदवा ग्रांट में सचिव कुंवर कन्नौजिया, ग्राम प्रधान सेराज अहमद, प्रधान प्रतिनिधि अबरार अहमद, रोजगार सेवक शिव नारायण, पंचायत सहायक दीपेंद्र प्रताप, सफाई कर्मी रामनरेश, राम बरन सहित गांव के सनाल्लाह, मतीन, अब्दुल मजीद, महेश मौर्या, वासुदेव व मड़वा गाँव में बीडीओ चन्द्र भूषण तिवारी, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार, ए.पी.ओ. अरुण कुशवाहा, सचिव अजय भारतीया, जे.ई. पियूष मिश्रा, रोजगार सेवक विजय कुमार दूबे, पंचायत सहायक सुजाता गिरी, कोटेदार मनौवर, विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे तो वहीं चौपाल कार्यक्रम में अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नदारत रहे।






