
नरसिहपुर गाडरवारा डा. पंकज ठारवानी पर लापरवाही पूर्वक इलाज से दो मरीजों की मौत के गंभीर आरोप लगे है कलेक्टर नरसिहपुर को लिखित शिकायत कई बार दे चुके है आवेदक लेकिन प्रसासन द्वारा डा. पंकज ठारवानी पर अभी तक कोई कार्यवाही नही स्वास्थ विभाग डा. को बचाने मे क्यों लगा है डा. पर अभी तक कार्यवाही क्यों नही डा. पंकज ठारवानी शासकीय अस्पताल की दीवाल तोड़कर अवैध कब्जा कर अपनी निजी क्लीनिक चला रहा है प्रसासन को दिखाई नही देता डा. पंकज ठारवानी पर प्रसासन क्यों मेहरबान है डा. पर कार्यवाही कब होगी