

गोपीकांदर झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका खेलो झारखंड 2025-26 शुक्रवार को गोपीकांदर प्रखण्ड मैदान में बीपीओ शमीम परवेज की देख रेख में खेलो झारखंड प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ खेलो झारखंड के तहत आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय गोपीकांदर एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय
गोपीकांदर के बीच 14 वर्षीया लड़कों का प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कन्या मध्य विद्यालय ने प्रोजेक्ट विद्यालय को पराजित कर विजई प्राप्त किया इसी कुश्चिरा उच्च विद्यालय के लड़कों ने कारूडीह को पराजित किया लड़कियों में 17 वर्षीय छात्राओं के बीच कारूडीह विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रतियोगिता में कारूडीह ने जीत हासिल की यह फुटबॉल प्रतियोगिता 14, एवं 17 वर्षीय छात्राओं के बीच रखी गई थी । प्रतियोगिता में जीत हासिल किए सभी टीमों को बीपीओ शमीम परवेज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ प्रखण्ड के अन्य कई छात्र छात्राओं एवं शिक्षकगण मौजूद थे ।






