

+++++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज ++++++++++++

छत्तीसगढ कर्मचारी कांग्रेस की जिला ईकाई की बैठक रविवार 07 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। यह बैठक गौरेला नगर के कर्मचारी भवन ज्योतिपुर में आयोजित की गई। बैठक में संघीय गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार इस बैठक में कर्मचारी संघ के विस्तार को लेकर विशेष तौर पर बल दिया गया। बैठक में शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए सदस्यों का सम्मान करने , पदोन्नति प्राप्त प्राचार्य, प्रधानाचार्य, का सम्मान समारोह आयोजित करने एवं कार्यक्रमों में प्रांतीय पदाधिकारियों , अतिथियों को आमंत्रित किये जाने आदि विषयों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष-प्रकाश कुमार रैदास, जिला उपाध्यक्ष-ममता चक्रवर्ती, जिला सचिव-अनुजय वैश्य, जिला महिला प्रतिनिधि- आर जेम्स, जिला महासचिव- सुबोध श्रीवास, कर्मचारी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मरवाही- जहीर अब्बास कुरैशी, महासचिव- श्रनीवास पाण्डे, जिला उपाध्यक्ष- परमानंद टंडन, जिला कोषाध्यक्ष- संजय सेन, तहसील अध्यक्ष पेन्ड्रा- नारायण साहू, हंसलाल यादव, कर्मचारी जिला तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष गौरेला जगदीश आदिले, सहित कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारीगण , सदस्यगण भी उपस्थित रहे।











