
*घर-घर संविधान” मुहिम के तहत रवि शंकर हवेलकर पूर्व सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वंचित समाज लोक कल्याण महा समिति को किया गया सम्मानित*
*भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर हवेलकर पूर्व सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य स्तरीय सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष वंचित समाज लोक कल्याण महा समिति राष्ट्रीय संगठन एवं सोनू बिछेले की राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार बरार जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति, एसपी राठी जी प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश*
*पत्रकार अजय , गौरव मौर्य समाजसेवी , महेश बरार को घर-घर संविधान अवार्ड से सम्मानित किया गया यह संस्था लगातार*
*पिछले चार वर्षों से 6000 से ज्यादा लोगों को घर-घर संविधान पीपल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सम्मनित किया तथा समाज में संविधान जागरूकता फैलाने वाली ऐतिहासिक मुहिम “घर-घर संविधान”, जो समाजसेवी*
*दीप चंडालिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया से प्रारंभ की गई थी, अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। इस मुहिम ने हजारों लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया है*
*इसी अभियान के अंतर्गत, पीपल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन इनजिओ की चेयरपर्सन शालिनी कांगड़ा व आज़ाद कांगड़ा की अगुवाई में, समाज सेवा और संविधान जागरूकता अभियान के तहत समाज सेवा के क्षेत्र में अपना एक विशेष महत्व रखने वाले तथा इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। रवि शंकर हवेलकर ने संस्था के द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद किया तथा संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन में अपने हिस्सेदारी को बढ़ाएंगे इस तरह का सम्मान पाना गौरव एवं सौभाग्य की बात है तथा बाबा साहब एवं संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों हेतु जागरूक किया*