
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_आगामी नवरात्रि के दृष्टिगत परम्परागत चल रही दुर्गा पूजा के लिए घोरावल में तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। अबकी बार भव्य पांडाल सजाया जाएगा।
घोरावल में माँ दुर्गापूजा शीतला श्रृंगार समिति की इस वर्ष अनवरत चली बैठकों के पश्चात नगर के दशमी तालाब पश्चिमी छोर पर माँ दुर्गा एवं अन्य प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा के लिए मूर्तियों के निर्माण के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के प्रबंधक डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आचार्यगण की समुपस्थिति में सनातन परम्परानुसार विधि विधान से दुर्गा पूजा प्रारंभ होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए समिति के कार्यकर्ता चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी।