A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशचित्रकूट

चौकी जिला कारागार रगौली पुलिस टीम ने चोरी के 02 आरोपी अभियुक्त को चोरी के 60.800 किलोग्राम गेहूँ,12.350 किलोग्राम,23.400 किलोग्राम आटा व 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा के साथ किया गिरफ्तार।

चौकी जिला कारागार रगौली पुलिस टीम ने चोरी के 02 आरोपी अभियुक्त को चोरी के 60.800 किलोग्राम गेहूँ,12.350 किलोग्राम,23.400 किलोग्राम आटा व 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा के साथ किया गिरफ्तार।

चित्रकूट 9 सितंबर 2025

चौकी जिला कारागार रगौली पुलिस टीम ने चोरी के 02 आरोपी अभियुक्त को चोरी के 60.800 किलोग्राम गेहूँ,12.350 किलोग्राम,23.400 किलोग्राम आटा व 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा के साथ किया गिरफ्तार।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद्र कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में चौकी जिला कारागार पुलिस टीम ने चोरी के 02 आरोपी अभियुक्त को चोरी के 60.800 किलोग्राम गेहूँ,12.350 किलोग्राम,23.400 किलोग्राम आटा व 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का नाम पता का विवरण-
1. विद्यासागार उर्फ नत्थू यादव पुत्र स्व0 रंजीत यादव
2. अनी कुमार उर्फ गरीबदास पुत्र स्व0 मुन्ना कहार निवासीगण रगौली कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
बरामदगी-
1. 60.800 किलोग्राम गेहूँ
2. 12.350 किलोग्राम
3. 23.400 किलोग्राम आटा
4. 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा
संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक 07.09.025 को वादिया मंजू उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार उर्फ मुन्ना निवासी रगौली कोतवाली कर्वी चित्रकूट द्वारा कोतवाली कर्वी पर सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात चोरों ने उनके घर के पीछे के रास्ते से दीवाल तोड़कर घर में रखा गेहूँ, आटा,अरहर की दाल व 01 गैस सिलेन्डर इण्डियन गैस का चोरी कर लिया है,इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 571/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा चौकी प्रभारी जिला कारागार रगौली व उनकी टीम को चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु लगाया गया।
दिनाँक 08.09.025 को चौकी प्रभारी जिला कारागार रगौली व उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गाँव के ही विद्यासागर उर्फ नत्थू व अनी कुमार उर्फ गरीबदास ने की है जो इस समय नत्थू के घर पर मौजूद है जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है। सूचना पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नत्थू के घर पहुँचकर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों से नाम पता के सम्बन्ध में पूंछताछ की गयी तो पहले ने अपना नाम विद्यासागार उर्फ नत्थू यादव पुत्र स्व0 रंजीत यादव व दूसरे ने अपना नाम अनी कुमार उर्फ गरीबदास पुत्र स्व0 मुन्ना कहार निवासीगण रगौली कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट बताया। चोरी किए हुए समान के बारे में कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो दोनों ने एक सुर में बताया कि मंजू उर्फ सुनीता उपरोक्त के घर से चोरी किए हुए समान को हम दोनों ने अपने घर में छिपा रखा है,दोनो के द्वारा बताए गए स्थान से 60.800 किलोग्राम गेहूँ,12.350 किलोग्राम,23.400 किलोग्राम आटा व 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा हुआ बरामद किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1.चौकी प्रभारी जिला कारागार विवेक कुमार सिंह
2.आरक्षी जयनारायण पटैरिया
3.आरक्षी संजय पाल
4.आरक्षी शुभम शर्मा

Back to top button
error: Content is protected !!