अन्य खबरेछत्तीसगढ़

छग• में सुधार कार्य के चलते दो दिन के लिए छह मेमू ट्रेनें रद्द की गई

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, बिलासपुर शनिवार 17 जनवरी2026

======> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ प्रदेश के बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने दो दिनों तक टैक्स ब्लॉक लिया जायेगा। जिससे छत्तीसगढ की छह पैसेंजर ट्रेनों को दो दिनों के लिए रद्द किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार 17 जनवरी और सोमवार 18 जनवरी को बिलासपुर रारगढ़ बिलासपुर और बिलासपुर कोरबा बिलासपुर मेमू लोकल दो दिनों तक रद्द रहेगी। ट्रेन रद्द होने से प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के तहत कोटमीसोनार -जयरामनगर सेक्शन के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जायेगा जिससे दपूम रेलवे से चलने वाली गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होगी।
रद्द रहने वाली ट्रेनें-: 17-18 जनवरी2026 – ट्रेन 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 17-18 जनवरी- ट्रेन 68738- बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 18-19 जनवरी 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 17-18 जनवरी 68736 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 17-18 जनवरी ट्रेन 68731 कोरबा- बिलासपुर पैसेंजर, 17-18 जनवरी ट्रेन 68732 बिलासपुर- कोरबा मेमू पैसेंजर।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!