
🌞 छठ पर्व की तैयारियाँ चरम पर — ग्राम प्रधान महुली व फुलवार व समिति के द्वारा मलिया नदी घाट पर सफाई अभियान जोरों पर
महुली/सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र में तैयारियाँ चरम पर हैं। छठ पूजा सेवा समिति न्याय पंचायत महुली के तत्वावधान में स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली और फुलवार गांव के बीच बहने वाली मलिया नदी के छठ घाट पर सफाई अभियान पूरे उत्साह और जोश के साथ चल रहा है।
घाट की सफाई कार्य में फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव एवं महुली ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने जेसीबी से साफ सफाई कराते हुए घाट की स्वच्छता का जिम्मा उठाया। दोनों प्रधानों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेसीबी मशीन से घाट की साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है, ताकि व्रती महिलाएँ एवं श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
इस अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी सहित समिति के सभी पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने श्रमदान कर घाट की व्यवस्था को और बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया।
समिति के पदाधिकारी लगातार घाट का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या न उत्पन्न हो और श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध कराई जा सकें।
आस्था, स्वच्छता और सहयोग का अद्भुत संगम इस बार महुली-फुलवार के मलिया नदी घाट पर देखने को मिल रहा है।



