
CG POLITICS: धमतरी में सचिन पायलट के सामने ही भिड़ गये कांग्रेसी, जिलाध्यक्ष पर लगाया महापौर टिकट वितरण में दलाली आरोप, कांग्रेस में नहीं थम रहा अंतर्कलह
धमतरी 27 नवंबर 2025/छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े लीडर भले ही पार्टी में एकजुटता का राग अलापते हो, लेकिन जमीन पर एकजुटता अभी भी नजर नहीं आ रही। ताजा मामला धमतरी का है, यहां कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने ही कांग्रेसी एक-दूसरे पर दलाली का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गये। कांग्रेस के सीनियर नेता देवेंद्र अजमानी सचिन पायलट को रोककर जिलाध्यक्ष की शिकायत करना चाहे, लेकिन सचिन पायलट नाराज नेता की बात सुने बगैर ही कार में बैठकर आगे रवाना हो गये। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यहीं कि जब बड़े नेता ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत नहीं सुनेंगे तो वे शिकायत लेकर जाये कहां??
छत्तीसगढ़ में सत्ता में रहते कांग्रेस दो गुट में बंट गयी, ये बात किसी से छिपी नही है। नतीजा ये रहा कि निपटो और निपटाओं की राजनीति में कांग्रेस पार्टी सत्ता से ही आउट हो गयी। चुनाव हारने के बाद पार्टी में व्याप्त गुटबाजी और अंतर्कलह को लेकर कई बार केंद्रीय नेतृत्व ने भी दखल दिया। लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्र्रेस में व्याप्त अंतर्कलक खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। अब ताजा मामला धमतरी में देखने को मिला। यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट संविधान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
सचिन पायलट कार्यक्रम में सिरकत करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते इसी बीच कांग्रेसी आपस में उलझते नजर आये। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र अजमानी ने पायलट के सामने ही नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर महापौर टिकट वितरण में दलाली का सार्वजनिक आरोप लगाया। माहौल बिगड़ता देख सचिन पायलट मौके से निकलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान देवंेद्र अजमानी ने सचिन पायलट को रोककर उनसे शिकायत करनी चाही। लेकिन पायलट उनकी बात सुनने को तैयार नही हुए और काम में बैठकर रवाना हो गये।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा, पार्टी ने किया निष्कासित….
धमतरी के सीनियर कांग्रेस नेता व पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र अजमानी ने मीडिया को बताया कि….वह सचिन पायलट के समक्ष अपनी बात रखना चाहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि डमी कैंडिडेट का फॉर्म न भरवाने के कारण भारतीय जनता पार्टी को मेयर के इलेक्शन में वॉकओवर मिल गया और वह चुनाव जीत गई। अजमानी ने आरोप लगाया कि बीजेपी को वाॅकओवर देने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर दलाली करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं देवेंद्र अजमानी ने यह भी घोषणा की कि उनका अगला कदम भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना है। उन्होंने कांग्रेस से अपना त्यागपत्र भी सचिन पायलट को सौंपा। वहीं दूसरी तरफ इन आरोपों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें सनकी बताया है। हालांकि देवेंद्र अजमानी को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अजमानी को बताया बीजेपी का दलाल..
देवेंद्र आजमानी के आरोप के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना ने अजमानी को भारतीय जनता पार्टी का दलाल बता दिया। उन्होने कहा कि वह अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में देखे जाते हैं। जिलाध्यक्ष शरद लोहना ने बताया कि देवेंद्र अजमानी के इस कृत्य के लिए उन्हे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।















