
चित्रसेन घृतलहरे, 09 जनवरी 2026,बिलाईगढ़//थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दी में छेरछेरा त्यौहार के दिन हुए हिंसक हमले से जुड़ा है, जिसमें लाठी-डंडा और चाकू से प्राणघातक हमला कर तीन लोगों को गंभीर चोटें पहुंचाई गई थीं।बिलाईगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी 2026 को ग्राम मल्दी निवासी पुलेश्वर वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पंचायत चुनाव के समय से ही वर्तमान सरपंच रामस्वरूप साहू के साथ विवाद चल रहा था। उसी दिन शाम लगभग 6 बजे ग्राम रमतला निवासी सहेत्तर साहू के साथ सरपंच के खिलाफ शिकायत की बात को लेकर गाली-गलौज व मारपीट हुई थी।
रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने आते समय लगभग 7 बजे आरोपियों—
सहेत्तर साहू (रमतला), अजय कुमार साहू, विजय कुमार साहू, हरीश साहू, उमेश साहू, दरस यादव, दीपक यादव और भागीरथी यादव (सभी निवासी मल्दी)—ने योजना बनाकर पुलेश्वर वर्मा, मोहित वर्मा और शोभित वर्मा पर लाठी-डंडा व चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए।पीड़ित की शिकायत पर थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक 06/2026 दर्ज कर धारा 126(2), 191(2), 191(3), 190, 118(1), 109(1), 61(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने 4 जनवरी को भागीरथी यादव और दीपक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। बाकी आरोपी फरार थे, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी।आज 8 जनवरी 2026 को पुलिस ने फरार आरोपी विजय साहू, अजय साहू, हरीश साहू, दरस यादव (मल्दी) तथा सहेत्तर साहू (रमतला) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाठी, डंडा और चाकू बरामद किए। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।













