
जदयू के प्रखंड कार्यकारणी की सांगठनिक बैठक, कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाये

गडहनी। नगर पंचायत गडहनी के सब्जी मंडी स्थित ठाकुर बाडी के प्रांगण मे जनता दल (यू.) प्रखंड गड़हनी के प्रखंड कार्यकारणी की सांगठनिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमरीश सिंह की अध्यक्षता में ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्र व फूलमाला से सम्मानित कर किया गया।संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सह गड़हनी उप प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार चंद्रवंशी ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश नामित विधानसभा प्रभारी बद्री भगत, जिला नामित विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार राम, जदयू जिला प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी, जिला उपाध्यक्ष जियाउल वारसी, जिला महासचिव मदन यादव और युवा नेता पवन कुशवाहा, सोशल मीडिया सह सूचना प्रौद्योगिकी सेल प्रभारी मो. इमरान अहमद उर्फ सोनू ने अपनी बातों को रखते हुए दल की मजबूती एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चल रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर घर – घर जाकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने के संबंध मे विस्तार से चर्चा किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता प्रमोद चौबे, अख्तर हुसैन, पिंटू रजक, दीपक सिंह,रामप्रवेश कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर चंद्रवंशी, शंभु गोस्वानी, अक्षयबार ओझा, सियाधार कुशवाहा, देवकुमार कुशवाहा, उमाशंकर साह और श्यामनंदन सिंह सहित दल के सम्मानित साथी उपस्थित थे।












