
करन प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में अजमेर रोड स्थित नेस्ट जयपुर रिसोर्ट में रॉयल वॉग फैशन वीक का आयोजन 22 मार्च को सेलिब्रिटीज की उपस्थिति में किया गया। फैशन वीक में युवा नैशनल बैडमिंटन लीग की ट्रॉफी ओर टी शर्ट्स लीग की सेलिब्रिटीज ऑनर के द्वारा किया गया।
फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन,दीप शिखा नागपाल,उपासना सिंह,उर्वशी ढोलकिया ,गीतांजलि मिश्रा,आस्था चौधरी, तारक महता फेम नेहा महता,फालकी नाज,गुरुपीत चड्ढा,आरती जोशी,एकता तिवारी,गौरव वाधवा, निर्भय वाधवा सहित करीब कई नामचीन एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर ने शिरकत की। इस अवसर पर अतिथि के रूप मै ,बेटी फाउंडेशन से राज शर्मा,राहुल शर्मा फैशन इंड्रस्टीज से जुड़े कई लोग मौजूद रहे युवा नेशनल बैडमिंटन लीग में 8टीमों के खिलाड़ी लीग में भाग लेंगे। इवेंट में मॉडल्स के द्वारा रैंप वॉक भी किया गया। इस दौरान सभी एक्ट्रेस ने युवा बैडमिंटन लीग की जर्सी लॉन्च की,