
दरभंगा, 06 जनवरी 2026।
बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जनोपयोगी योजना जल-जीवन-हरियाली के तहत मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने की। इस अवसर पर योजना की प्रगति, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए जन-जागरूकता को और सुदृढ़ करना रहा। इसी क्रम में “जल-जीवन-हरियाली क्रियान्वयन और प्रभाव” विषय पर एक विस्तृत परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें अभियान के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा हुई। जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने अपने संबोधन में वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों के संरक्षण और उनके सतत उपयोग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली अभियान का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर आयोजित जागरूकता संबंधी क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान मनीष सदा, द्वितीय स्थान सरोज कुमार तथा तृतीय स्थान सादिया साफी को प्राप्त हुआ। विजेताओं को चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी, उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।






















