
सनी देओल ने जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में लॉन्च किया अपनी फिल्म जाट का ट्रेलर, बोले, ढाई किलो का हाथ का जलवा नॉर्थ वाले देख चुके, अब साउथ वाले देखेंगे उनके साथ फिल्म की कास्ट भी मौजूद थी रणदीप हुडा और फिल्म के निर्दशक़ गोपीचंद मालिनेनी भी आये ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है सन्नी पाजी को देखने के लिए उनके फेंस काफी समय से बेताब थे पिछली बार गदर 2 के लिए भी सन्नी पाजी जयपुर आये है उन्होंने कहा की उनको जयपुर से बहुत प्यार है फेंस के कहने पर उन्होंने अपनी बुलंद आवाज मै फिल्म के डायलॉग्स भी सुनाये