A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जिम्मेदारों के सुस्त रवैए से भारत नेपाल सीमा के बढ़नी क्षेत्र में तस्करी जोरों पर, खुली सीमा का लाभ उठा रहे तस्कर

कपड़ा, कास्मेटिक सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटर पार्ट्स, खाद, बीज, किराना आइटम, दवा, मोबाइल, व अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी कर मालामाल हो रहे तस्कर

जिम्मेदारों के सुस्त रवैए से भारत नेपाल सीमा के बढ़नी क्षेत्र में तस्करी जोरों पर, खुली सीमा का लाभ उठा रहे तस्कर

कपड़ा, कास्मेटिक सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटर पार्ट्स, खाद, बीज, किराना आइटम, दवा, मोबाइल, व अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी कर मालामाल हो रहे तस्कर

पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
बढनी – भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। जिम्मेदारों के सुस्त रवैए से भारत नेपाल सीमा के बढ़नी क्षेत्र में पगडंडियों के रास्ते तस्करी जोरों पर चल रही है। तस्कर खुली सीमा का लाभ उठा कर कोई भी सामान इस पार से उस करने में जरा सा भी नहीं हिचकिचाते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बढ़नी क्षेत्र के चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर स्थित आटा चक्की मिल के बगल गली से , चमनगंज, आजाद नगर, कल्लन डिहवा, घरुआर, मड़नी, मलगहिया, सेमरहवा, आदि के रास्ते तस्कर मंहगे गर्म कपड़े , कास्मेटिक सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटर पार्ट्स, खाद, बीज, किराना आइटम, दवा, मोबाइल, व अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी उक्त मार्गो से है रही है और तस्कर रोज लाखों कमाकर मालामाल हो रहे हैं। इस समय बढ़नी क्षेत्र में स्मैक का काला कारोबार तेजी से फैल रहा है। जिसका कारोबार भारत से लेकर नेपाल तक फैला हुआ है। जिसके चपेट में आकर तमाम युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। लेकिन इससे जिम्मेदारों को कोई फर्क नही पड़ता दिखाई दे रहा है। कुछ गिने चुने लोगों पर हल्की फुल्की कार्रवाई कर कोरम पूरा किया जा रहा है। लगातार बाइक चोरी की घटनाएं भी हो रही है, जिसके संबंध में ना तो जल्दी मामला दर्ज किया जाता है और ना ही कोई खुलासा,जो अपने आप में एक बड़ा सवाल बना हुआ है। फिर भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि कम सुविधा और संसाधन वाले देश नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने बरामदगी कर पोल खोल दी है। जिससे साफ पता चलता है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जानबूझकर लापरवाही कर रही हैं या फिर मिली भगत होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!