A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन: सरकारी प्राइमरी स्कूलों की बदहाल स्थिति पर भाकियू भानू का विरोध

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन: सरकारी प्राइमरी स्कूलों की बदहाल स्थिति पर भाकियू भानू का विरोध

फिरोजाबाद।
आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी फिरोजाबाद को एक ज्ञापन सौंपने पहुंचा। यह ज्ञापन जनपद के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को लेकर दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। कहीं पर शौचालय नहीं हैं, तो कहीं पीने का साफ पानी नहीं है। कई विद्यालयों में शिक्षक समय पर नहीं आते, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

भाकियू नेताओं ने मांग की कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

इस दौरान डॉ. सुंदर यादव, डॉ. हेमंत यादव, मुकेश यादव, नागेश यादव, धर्मेंद्र यादव, शेर सिंह, मनोज कुमार, हितगोपाल उपाध्याय, अवनीश, प्रमोद यादव, गुलशन ठाकुर, अतुल गुप्ता, मनीष कुमार, आशीष अग्रवाल, राजकिशोर, मनमोहन, शेखर सिसोदिया, सुधीर कुमार, मौ. आखिर, अनुरोध प्रताप सिंह, विपिन यादव, सरला गौतम, अर्जुन चौधरी समेत कई किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ज्ञापन सौंपते समय सभी लोगों ने एक स्वर में सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने की मांग की और जल्द कार्रवाई की चेतावनी दी।

Back to top button
error: Content is protected !!