
जिलाधिकारी से सोनपुरा पैक्स की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार
उदवंतनगर – प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरा पैक्स की आवंटित जमीन पर जबरन दखल कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पैक्स की आवंटित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पैक्स अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई है। जिलाधिकारी को दिए लिखित आवेदन में पैक्स अध्यक्ष रामदेव सिंह ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए लिखा है कि अंचलाधिकारी उदवंंतनगर द्वारा सोनपुरा पैक्स को कुल 42 डी जमीन खाता 360 खेसरा 210 रकबा 16 डी तथा खेसरा नं 211रकबा 26 डी मौजा जैतपुर के माध्यम से आवंटित किया है।खाता सं 360 खेसरा सं 211 रकबा 26 डी जमीन पर जैतपुर गांव के ही जयराम सिंह, हनुमान सिंह, शशिभूषण सिंह, चन्द्रेश्वर सिंह,सीया राम सिंह,प्रिंस परिहार ,राजन परिहार आदि ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे पैक्स का काम बाधित हो रहा है। पैक्स अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जयराम सिंह चौकीदार हैं व शशिभूषण सिंह होमगार्ड में हैं । अक्सर उनके द्वारा पुलिसिया धौंस दिया जाता है।











