

डीडवाना-कुचामन जिले के
जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत द्वारा सड़क सुरक्षा ऑडिट हेतु गठित कमेटी ने रविवार को स्टेट हाईवे-90 छोटी खाटू से भाटीपुरा का निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र जांगिड,प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रवीण सोनी,परिवहन विभाग के गणपत सिंह और मनोज शर्मा मोटर वाहिकल इंस्पेक्टर ने छोटी खाटू से भाटीपुरा जिला सीमा तक सड़क सुरक्षा ऑडिट कर मुख्य एक्सीसिडेंट प्रोन क्षेत्र पर सड़क सुधार के के निर्देश दिए ,जिसमे मुख्यत कुचामन बाई पास पर मकराना रोड चौराहा और बुडसु तिराहा,कुचामन एंट्री पॉइंट, नारायणपुरा तिराहा एवं अन्य मुख्य एक्सीडेंट संभावित स्थानों की ऑडिट की गई एवं सुधार हेतु अन्य कार्य के निर्देश दिए।
समिति ने सड़क पर रंबल स्ट्रिप, थर्मोप्लास्ट मार्किंग,बाई पास पर अनावश्यक बोर्ड हटाने,और कैट आई,और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टिव बोर्ड,और चौराहा पर सड़क चौड़ाईकरण और एप्रोच रोड पर ब्रेकर बनाने की निर्देश दिए












