
जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि जिला स्तरीय स्वरोजगार/ अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार अवसर के लिए युवा संगम का कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा में 18 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शासन की विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के ऋण वितरण पत्र जारी किए जाएंगे तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जिले के विभिन्न निजी क्षेत्र के नियोक्ता जिन्हें अपनी कम्पनी, शोरूम, होटल एवं अन्य प्रतिष्ठित निजी संस्थानों के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है, वे भी मेला स्थल पर अपना स्टॉल लगाकर आवश्यकतानुसार चयन कर बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। यह एक नि:शुल्क प्लेसमेंट कैम्प है। यदि कोई कम्पनी प्रतिनिधि प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग करता है, तो उन्हें कोई भुगतान नहीं करें और इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को तुरंत दें।








