
डीडवाना-कुचामन मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार सेवा पर्व पखवाड़ा के अर्न्तगत जिले में ग्रामीण सेवा शिविरो का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 25 अक्टूबर को डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोदरास व प्यांवा में, परबतसर की जंजीला व ललाणा कलां में तथा मकराना की निम्बड़ी व बिल्लू में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजिन हुआ | इन शिविरों मे आम जन की विभिन्न समस्यों को जो की किसी भी विभाग से सम्बंधित हो को सुनकर तवरित प्रभाव से समधान किया | शिविरों मे प्रशासन के सभी विभागों के उच्चाधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद रहे | इस शिविर में आमजन सें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई | अपनी विभिन्न समस्याओ का समधान पाकर आम जन ने प्रशासन ओर जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञपित किया |






