A2Z सभी खबर सभी जिले की

जौनपुर: जिला विद्युत समिति की बैठक में सांसद प्रिया सरोज ने दिए सख्त निर्देश, ट्रांसफार्मर चंदा वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाद

जौनपुर। जिला विद्युत समिति की बैठक सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं और कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में आरडीएसएस, अविद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति, मुख्यमंत्री नगर सृजन/विस्तारित योजना, और सांसद-विधायक निधि से संचालित विद्युत परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

अध्यक्षता कर रहीं सांसद प्रिया सरोज ने सख्त लहजे में कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर यदि कहीं चंदा वसूली या धन उगाही की शिकायत मिले तो तत्काल कार्रवाई की जाए। सत्यापन के बाद शिकायत सही पाई जाए तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने निर्देश दिया कि जिन मजरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, उनकी ब्लॉकवार सूची बनाकर प्राथमिकता पर विद्युतीकरण कराया जाए। साथ ही तीन से अधिक बार जल चुके ट्रांसफार्मरों की सूची तैयार कर उनकी क्षमता वृद्धि की जाए।

उन्होंने कहा कि जेई (जूनियर इंजीनियर) की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कराकर क्षेत्रीय फीडबैक लिया जाए। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने विद्युत योजनाओं की प्रगति से सभी को अवगत कराया।

सांसद प्रिया सरोज ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं जनता के फोन जरूर उठाएं और प्राप्त शिकायतों का समाधान अगली बैठक से पूर्व सुनिश्चित करें।

विद्युत दुर्घटनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय से मुआवजा (क्षतिपूर्ति) देने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जहां जर्जर तार या ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की जरूरत हो, वहां त्वरित कार्यवाही करने की बात कही गई।

बैठक में विधायक जफराबाद से जगदीश नारायण राय, मडियाहूं से डॉ. आर.के. पटेल, मल्हनी से लकी यादव, मछलीशहर से रागिनी सोनकर, मुगराबादशाहपुर से पंकज पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!