
टेक्नोलॉजी की ताकत से सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: CEIR पोर्टल के ज़रिये 172 गुमशुदा मोबाइल बरामद, कीमत लगभग ₹51 लाख
सहारनपुर | 02 जनवरी 2026। सहारनपुर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का शानदार उदाहरण पेश करते हुए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देश पर भारत सरकार के Department of Telecom, Ministry of Communications द्वारा विकसित CEIR पोर्टल को जनपद के सभी थानों में प्रभावी रूप से लागू किया गया, जिसके तहत प्रत्येक थाने पर टीम गठित कर वरिष्ठ उप निरीक्षकों को नोडल अधिकारी बनाया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी क्राइम सुश्री प्रिया यादव तथा सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस सेल और थाना स्तर की टीमों ने विभिन्न तिथियों में प्राप्त गुमशुदा मोबाइल संबंधी प्रार्थना पत्रों को CEIR पोर्टल पर अपलोड कर त्वरित कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 172 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 51 लाख रुपये बताई गई है। इन मोबाइलों में Oppo के 37, Samsung के 30, Vivo के 29, अन्य कंपनियों के 24, Redmi के 20, Realme के 18, Motorola के 5, Lava के 5 और OnePlus के 4 मोबाइल शामिल हैं। सभी बरामद मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए, जिन्हें अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर अत्यंत खुशी हुई और उन्होंने सहारनपुर पुलिस की तत्परता व तकनीकी दक्षता की खुले दिल से सराहना की। इस सराहनीय अभियान में क्षेत्राधिकारी क्राइम सुश्री प्रिथा यादव, निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, हे.कां. सोनू शर्मा, आकाश नेहरा, नितिन त्यागी, मोहित कुमार तथा कांस्टेबल जयवीर राठी और ललित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सहारनपुर पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ आमजन के लिए राहतकारी साबित हुई है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल से पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी व जनहितकारी बनाया जा सकता है।











