
डिजिटल सशक्तिकरण की ओर पंचायत में एक कदम- राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर
-डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर शेरगढ़ में प्रशिक्षण संपन्न

शेरगढ़ (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर डिजिटल सशक्तिकरण की ओर पंचायत में एक कदम पर प्रशिक्षण विकासखंड सभागार शेरगढ़ में संपन्न हुआ। राज्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रार्थना से द्वितीय दिवस का शुभारंभ किया । राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा प्रथम दिवस का दोहराव कराते हुए विभिन्न पोर्टल की जानकारी दी और इंटरनेट आदि का उपयोग करते हुए कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सुविधा आदि पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं वीरेश गौड़ द्वारा पंचायत गेटवे पोर्टल, पंचायत सहायक उपस्थित ऐप, पंचायत निर्णय ऐप, मेरी पंचायत ऐप, ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत बालसभा एवं महिला सभा आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर अन्य सेवाओं पर जानकारी दी। इसी के साथ-साथ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पंचायती राज विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी देते हुए अन्य सत्रों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों को ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल द्वारा फीडबैक, क्विज के उपरांत ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रशिक्षण में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, खंड प्रेरक प्रेम प्रकाश शर्मा, विनय दीप आदि का विशेष सहयोग रहा। एडीओ पंचायत राजेश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।










