उत्तर प्रदेशबस्ती

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती-यूपी।।

बस्ती जनपद के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, जिसमें कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे तो डिप्टी सीएम खासा नाराज नजर आए और तत्काल उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दे दिया है, थानों, अधिकारियों के दफ्तरों और विकास कार्यों की प्रगति बेहद निराशाजनक रही जिसको लेकर केशव मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में अल्टीमेटम दिया है, कहा कि विकास की योजनाएं धरातल पर भ्रष्टाचार की शिकार हो गई है और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, इसके अलावा कार्यकर्ताओं की सुनवाई करने का निर्देश जिला स्तरीय अफसरों को दिया गया है, कहा कार्यकर्ता अगर कुछ कहता है तो वो उसे समझिए कि उप मुख्यमंत्री कह रहा है।

    वही पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया कर्मियों के कई तीखे सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। बिहार कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी मां को लेकर विवादित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वीडियो जारी करने के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहिल गांधी बिहार की जनता, बीजेपी नेता, प्रधानमंत्री और उनकी मां अपमान लगातार करते है और इस अपमान की सजा इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता देने जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा राहुल गांधी संविधान को नहीं मानते है और वे संविधान विरोधी है, देश विरोधियों की अपेक्षा पर वे खरे उतरते है, राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनाव में भरी गई गुब्बारे की हवा हरियाणा में निकाली जा झुकी है और अब बिहार में भी उनके गुब्बारे की हवा निकलने जा रही है, बिहार में बार बार नीतीश की सरकार बन रही है और इस बार भी नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।

   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर से चुटिले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि आने वाले 2027 में तो वे अखिलेश बनने का सपना देख रहे है, मगर वे वशिष्ठ की धरती से ये ऐलान करके जा रहे है कि वर्ष 2047 तक सत्ता में आने वाले नहीं है। अखिलेश यादव सत्ता वियोग से पीड़ित व्यक्ति है, और वे फर्जी पीडीए की बात कर रहे है, गुंडों पर कार्यवाही होने से उनका रोना स्वाभाविक है, डिप्टी सीएम ने कहा भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचारियों को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक उन पर कार्यवाही नहीं हो जाती, एक एक भ्रष्टाचारी को खोजेंगे और उनसे वसूलेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!