
दरभंगा, 05 जनवरी 2026।
समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक के दौरान मानवाधिकार, लोकायुक्त, आरटीपीएस, न्यायालयों में लंबित वाद, मुख्यमंत्री जनता दरबार, एसी/डीसी बिल, सहकारिता, कृषि, राजस्व तथा जन शिकायत जैसे महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा एमजेसीबी से संबंधित लंबित मामलों का 15 दिनों के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों की सूची एवं प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने एसी एवं डीसी बिल ससमय जमा करने तथा मुख्यमंत्री समग्र अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीपीग्राम एवं आरटीपीएस से संबंधित लंबित आवेदनों का समयबद्ध निपटारा करने पर जोर दिया।
न्यायालयों में लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित एवं औचक निरीक्षण करने को कहा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे। सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा के अंतिम दिन सभी सेवान्त लाभों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
लोक शिकायत निवारण अधिनियम की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 60 दिनों से अधिक समय तक शिकायत लंबित रहने पर संबंधित पदाधिकारी के वेतन से दंडात्मक वसूली की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।






















