
डोकरीबुढी बाल संस्कार शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर गोहरापदर के प्रांगण मे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां डोकरीबूढ़ी बाल संस्कार शिक्षण समिति सरस्वती शिशु मंदिर गोहरापदर प्रांगण में ध्वजारोहण बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया, ध्वजारोहण का कार्यक्रम भैया श्री अरूण ठाकुर जी, भैया श्री डमरूधर यादव जी, भैया श्री चंद्रप्रकाश साहू जी, भैया रंजन यादव जी के कर कमलों से किया गया l ध्वजारोहण पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सभी भैया, बहनों ने नगर का भ्रमण किया , नगर भ्रमण कर सभी शाला प्रांगण में अपने अपने स्थान ग्रहण किए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं आचर्य जी,दीदी जी, पालक बृंद, का गुलाल , पुष्पहार से स्वागत किया गया एवं सभी भाई बहनों को भी गुलाल लगाया गया l
इसके पश्चात भैया व बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें भैया बहनों द्वारा गीत, कविता, नाटक, नाचा अनेक प्रकार के मनमोहक प्रस्तुति दिखाई संस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि अरूण ठाकुर जी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने के साथ ही संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस विशेष है क्योंकि हम भारतीय संविधान की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान अंगीकृत हुआ, और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। यह 75 वर्षों का सफर केवल समय का नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक और सामाजिक प्रगति का गवाह है। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री निलांबर यादव एवं आचर्य श्री भूपेन्द्र कुमार साहू के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरुण ठाकुर जी(सदस्य शिक्षण समिति),श्री डमरुधर यादव जी(सचिव शिक्षण समिति) ,श्री चंद्रप्रकाश साहू जी(सह सचिव शिक्षण समिति),श्री मधुसूदन सिन्हा जी(पालक सदस्य),श्री ईश्वर सिंह यादव जी(पालक सदस्य) ,श्री परशुराम सोरी जी (पालक सदस्य) श्री गौतम साहू (वरिष्ठ आचार्य ),श्रीमती भारती यादव ( दीदी ),श्री भूपेंद्र कुमार साहू (आचार्य),श्री नीलांबर यादव (आचार्य),श्री नरेन्द्र यादव (आचार्य),श्री नरेश कुमार नागेश (आचार्य),सुश्री ज्योति बघेल (दीदी),श्री राजेश कुमार नागेश (आचार्य ),श्री उदय सिंह नागेश (आचार्य)श्रीमती सिंधिया यादव (दीदी) विद्यालय के आया दीदी टमनी नागेश की उपस्थिति मुख्य रूप से रही l