
*ड्राइवर-हेल्पर ने ट्रक में बैठकर शराब पीना कबूला, चार दिन की रिमांड पर भेजा गया*
इंदौर में शिक्षक नगर चौराहा से बड़ा गणपति तक तीन लोगों की जान लेने और 14 को घायल करने वाले ट्रक चालक गुलशेर खान और हेल्पर शंकर ठाकुर को पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर ले लिया है। आरोपितों ने दो जगहों पर शराब पीना स्वीकारा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिए हैं।








