
🚨अवैध नशा व्यापार बस्ती🚨
।। बस्ती जिले में अवैध नशा माफियाओं का बेखौफ धंधा जारी,युवा हो रहे नशे में बर्बाद।।
।। बस्ती का दिव्यांग, महिलाएं और बच्चा-बच्चा बेचेगा अवैध नशा, हाथ में किताब और पेन की जगह, बच्चों से बिकवाई जा रहा अवैध नशा सामाग्री।।
19 नवंबर 25, उत्तर प्रदेश।
🔥 पाकड़डाड़,महसों, जिगना, मुंडेरवा,काशीराम आवास कोतवाली, लालगंज, कप्तानगंज, छावनी, मुंडेरवा, गायघाट, चिलमा बाजार, विक्रमजोत बना मादक पदार्थो के बिक्री का आशियाना ।।
गांजा, चरस जैसे मादक पदार्थ नशेड़ियों को हो जाते है आसानी से मुहैय्या। पुलिस को कानों कान खबर नही या सुविधा शुल्क । गांजा बिक्री मे बस्ती ने तोड़ दिया रिकार्ड।युवा भले हो बर्बाद किसी को क्या फ़िक़्।
🔥 बस्ती में अवैध नशा व्यापारी का बोलबाला, पुलिस बनी मूक दर्शक। बस्ती जिले के छावनी, हर्रैया थाना क्षेत्रों में नशे का साम्राज्य बेकाबू। गांजा तस्कर बेखौफ़, पुलिस बेअसर — कानून बना मज़ाक। छावनी थाना क्षेत्र में चल रहा है गांजा का बड़ा नेटवर्क।
“अजीत मिश्रा (खोजी)”
हर गली में नशे की गंध, युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर। हजारों परिवार हो रहे बर्बाद। थानाध्यक्षों की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल। जनता पूछ रही है — “जब सबकुछ सामने है, तो कार्रवाई क्यों नहीं?”पुलिस की चुप्पी और मिलीभगत ने तस्करों को दिया खुला मैदान।
🔥 कप्तान अभिनंदन और क्षेत्राधिकारी को सूचना के बावजूद भी तस्करों पर थानाध्यक्ष क्यों नहीं करते कार्यवाही
🔥 बस्ती में गांजा माफियाओं का बोलबाला, पुलिस बनी मूक दर्शक।
बस्ती जिले के छावनी, हर्रैया और विक्रमजोत, दुबौलिया थाना क्षेत्र में नशे का साम्राज्य बेकाबू। गांजा तस्कर बेखौफ़, पुलिस बेअसर — कानून बना मज़ाक। छावनी थाना क्षेत्र में चल रहा है गांजा का बड़ा नेटवर्क, जनार्दन प्रसाद के संदिग्ध चुप्पी पर सवाल??
हर्रैया का दीपक चौहान कई जिलों — गोंडा, अयोध्या, संतकबीरनगर तक फैला चुका है सप्लाई चेन। इसके खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे, फिर भी धंधा जोरों पर जारी।
नए थानेदार के लिए गांजा तस्करों पर कार्रवाई बनी चुनौती। कप्तानगंज, छावनी, हर्रैया , विक्रमजोत, दुबौलिया थानाध्यक्षों की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल।















