

दीक्षा जयंती पर धार्मिक समारोह दो फरवरी को
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
गांव कालांवाली में स्थित गुरू प्रेमसुख अस्पातल में गुरू प्रेमसुख आदिनाथ भक्तिसंघ ट्रस्ट द्वारा अगामी दो फरवरी को गुरुदेव प्रेमसुख महाराज की 89 वीं जयंती और गुरुदेव रमणीक मुनि की 46
दीक्षा जयंती मधुर कथाकार अमृत मुनी की 13 वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जैन संत अनुपम मुनि महाराज ने बताया कि कार्यक्रम दौरान आंखों का
निशुल्क जांच शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें आप्रेशन के लिए मरीजों का भी चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्यों के श्रद्वालुओं भाग लेगें।













