

धनबाद :
धनबाद के पुराना बाजार रेलवे फाटक के पास बीते दिनों हुए चाकूबाजी की घटना में घायल सूर्या साहिल कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया था।
घटना के संबंध में बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 149/125 दिनांक 22/01/2025 को भारतीय दंड विधान की धारा 103(i), 3(5) वी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा त्वरित जांच शुरू की गई।
कांड के शीघ्र उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान मिले तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है और मामले की पूरी तह तक जाने के लिए जांच जारी है।











