
धमतरी-नगरी :- 6 अगस्त 2025 दुगली क्षेत्र में भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर में रखे दान पेटी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है,बताया जा रहा है कि यहां अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में रखे दानपेटी को लेकर फरार हो गए, मंदिर समिती के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चोरी का पूरा मामला धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र के कोटाभर्ी में घने जंगलों पर स्थित भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर की है, जहां बीते रविवार, सोमवार की दरमियानी रात चोरों ने मंदिर परिसर के करीब 50 से 60 किलोग्राम वजनी दानपेटी की चोरी कर साथ ले गए, जिससे अंदेशा है कि एक से अधिक चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम
दिए होंगे।
इस पूरे मामले में मंदिर समिती की शिकायत पर नगरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर मामले की जांच शुरु कर उनकी तलाश में जुट गई, धमतरी में चोरों की हिमाकत इतनी बढ़ गई है कि वो अब मंदिर में चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।










